देहरादून: जिला प्रशासन ने राजस्व बकायेदारों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए तीन बड़े बकायेदारों की संपत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई की है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर तहसील सदर क्षेत्र में एसडीएम (न्याय) कुमकुम जोशी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने यह कार्रवाई अंजाम दी। इस दौरान करोड़ों की संपत्तियां सील की गईं और प्रशासन ने साफ कर दिया है कि राजस्व वसूली में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
जानकारी के अनुसार, कार्रवाई के दौरान राजपुर रोड स्थित *विसप्रिंग विला* में एक बिल्डर के 4 बीएचके फ्लैट को सील किया गया है। इस बिल्डर पर करीब **3.41 करोड़ रुपये का जीएसटी बकाया** दर्ज है। वहीं, दूसरे बिल्डर के कार्यालय को भी कुर्क करते हुए सील किया गया है, जिस पर **33.83 लाख रुपये और 10 प्रतिशत संग्रह व्यय** बकाया बताया जा रहा है। तीसरे बकायेदार की संपत्ति *कृष्णा होम राजपुर रोड* में स्थित है, जहां **20.10 लाख रुपये के जीएसटी बकाया** के चलते फ्लैट सील कर दिया ग
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि जिले में सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में बड़े बकायेदारों से राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बकाया कर का भुगतान न करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि राजस्व वसूली से जुड़ी सभी कार्रवाई कानूनन प्रक्रिया के तहत की जा रही है, और यदि बकायेदार निर्धारित समय में भुगतान नहीं करते हैं, तो उनकी अन्य संपत्तियों पर भी कुर्की की कार्रवाई की जाए
देहरादून प्रशासन की इस पहल से अन्य बकायेदारों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि सरकारी राजस्व की वसूली को लेकर यह अभियान आगे भी तेज़ी से जारी रहेगा
