बदरीनाथ धाम में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां मलेशिया से आए एक परिवार के पिता-पुत्र नदी में बह गए। घटना के अनुसार, बदरीनाथ धाम के गांधी घाट के पास एक व्यक्ति अचानक नदी के तेज बहाव में बह गया। उसे बचाने के प्रयास में वहां खड़े दूसरे व्यक्ति ने तुरंत नदी में छलांग लगा दी। जानकारी के मुताबिक, ये दोनों व्यक्ति पिता-पुत्र थे। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) और अन्य राहत दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।
एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब 200 मीटर दूर से एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाल लिया, जिसकी पहचान 60 वर्षीय सुरेश चंद्र, पुत्र केदारनाथ, निवासी मलेशिया के रूप में हुई। सुरेश चंद्र को बदरीनाथ के विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, उनके 40 वर्षीय पुत्र, डॉक्टर बल्लभ शेट्टी, अभी तक लापता हैं, और उनकी खोजबीन जारी है।
मलेशियाई परिवार, जिसमें चार अन्य सदस्य भी शामिल थे, 14 सितंबर को भारत आया था और 24 सितंबर को बदरीनाथ धाम की यात्रा पर पहुंचा था। परिवार के लिए चारधाम यात्रा का यह धार्मिक सफर अचानक दुखद मोड़ ले चुका है, और अब उनके लापता सदस्य की सलामती की उम्मीद में राहत टीम लगातार प्रयास कर रही है।