6 अगस्त 2025, मसूरी — मंगलवार रात मसूरी में बड़ा हादसा हुआ जब ऐतिहासिक सेवाय होटल की 40 फीट ऊंची बाउंड्री वॉल अचानक ढह गई। दीवार गिरने से मोतीलाल नेहरू मार्ग पूरी तरह बंद हो गया और कई पर्यटक रास्ते में फंस गए।
दीवार के मलबे ने एक ट्रांसफार्मर और एक कार को नुकसान पहुंचाया, जिससे इलाके की बिजली गुल हो गई। राहत कार्य में प्रशासन और नगर पालिका की टीमें देर रात तक जुटीं रहीं।
पुस्ता गिरने से सर्कुलर रोड और स्प्रिंग रोड पर भी आवाजाही ठप हो गई है, जिससे पर्यटकों को वैकल्पिक 10 किमी लंबा रास्ता अपनाना पड़ रहा है। नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों का निरीक्षण किया।
होटल प्रबंधन का कहना है कि मुख्य इमारत सुरक्षित है, केवल बाउंड्री वॉल का एक हिस्सा गिरा है। सेवाय होटल मसूरी की एक ऐतिहासिक धरोहर है, जिसकी स्थापना 1902 में हुई थी।
प्रशासन फिलहाल हालात पर नजर बनाए हुए है और जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने की कोशिशें जा
री हैं।