बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने पाकिस्तान के नेताओं और सेना प्रमुख के हालिया भारत-विरोधी बयानों पर हल्के-फुल्के अंदाज में करारा पलटवार किया। उन्होंने कहा, “हमारा पाकिस्तान की जनता से कोई बैर नहीं है, लेकिन अगर उनके नेता ऐसे ही बयान देते रहे और हमारा सब्र जवाब दे गया, तो हालात बदल सकते हैं।”
हंसी-मजाक के अंदाज में उन्होंने जोड़ा, “हम ऐसा बांध बना देंगे जिसमें 140 करोड़ भारतीय पेशाब करेंगे, और जैसे ही वह खोला जाएगा, पाकिस्तान में सुनामी आ जाएगी — गोली चलाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।”
दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने हाल ही में सिंधु जल संधि में बदलाव की स्थिति में भारत को युद्ध की धमकी दी थी। उनका कहना था कि यह पाकिस्तान की संस्कृति और विरासत पर हमला होगा और इसका गंभीर नतीजा भारत को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान अपनी छह नदियों का पानी वापस लेने और युद्ध की स्थिति में भारत को चुनौती देने की क्षमता रखता है।
इसी कड़ी में पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने अमेरिका के फ्लोरिडा में प्रवासी पाकिस्तानी समुदाय से कहा कि अगर भारत ने पानी का प्रवाह रोका, तो पाकिस्तान भारतीय ढांचे को तबाह कर देगा और “आधी दुनिया को तबाही की ओर धकेल देगा” — जिसे कई विशेषज्ञ परमाणु हमले का अप्रत्यक्ष संकेत मान रहे हैं।
भारत ने इन धमकियों को सख्ती से खारिज किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान परमाणु हथियारों का डर दिखाकर ब्लैकमेल करने की पुरानी आदत रखता है, लेकिन भारत ऐसे दबाव में आने वाला नहीं है और अपनी सुरक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाएगा। उन्होंने पाकिस्तान की सेना और आतंकी संगठनों के रिश्तों पर भी सवाल उठाए, जिससे उसके परमाणु नियंत्रण की विश्वसनीयता संदिग्ध हो
जाती है।