Demo

उत्तराखंड में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है, खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को बागेश्वर में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल में भी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

हाल के दिनों में प्रदेश में मौसम ने करवट ली है, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। बीते बुधवार को देहरादून, हरिद्वार समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई, जिसने जनजीवन को काफी प्रभावित किया। गुरुवार को भी बारिश का दौर जारी रहा।

 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी दी कि आगामी दो दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान है। बागेश्वर में शुक्रवार को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जबकि चमोली, पिथौरागढ़, चंपावत और नैनीताल में भी गरज-चमक के साथ भारी वर्षा का खतरा बना हुआ है।

 

इसके साथ ही तापमान में भी 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। देहरादून में बुधवार को दोपहर बाद हुई तेज बारिश के बाद से आसमान पर बादलों का डेरा रहा, जबकि रात में भी शहर के अधिकांश हिस्सों में जोरदार बारिश दर्ज की गई, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। गुरुवार को भी सुबह से ही बादल छाए रहे और कहीं-कहीं हल्की बारिश का दौर चलता रहा।

 

पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण कई मुख्य और संपर्क मार्गों पर भूस्खलन की घटनाएं हुईं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन पर इसका असर स्पष्ट रूप से दिख रहा है, वहीं तापमान में भी उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। देहरादून में आज भी आंशिक बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।

 

बीते 24 घंटों के दौरान, बुधवार से गुरुवार सुबह तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी वर्षा दर्ज की गई। हरिपुर में 244 मिमी, लोहारखेत में 163 मिमी, मसूरी में 161 मिमी, रुद्रप्रयाग में 135 मिमी और देहरादून में 120 मिमी बारिश मापी गई। इस दौरान देहरादून के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।

Share.
Leave A Reply