देहरादून: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में 19 से 22 अगस्त तक मानसून सत्र होगा। सत्र से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी दी है। यह पद मार्च में प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद से खाली था।
संसदीय कार्य मंत्री का पद विधानसभा सत्र में अहम माना जाता है, क्योंकि इसमें विपक्ष और सदन के प्रश्नों के जवाब देने का दायित्व होता है। लंबे समय से इस पद पर नियुक्ति की मांग हो रही थी, जिस पर अब निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार, आगामी द्वितीय सत्र में सुबोध उनियाल मुख्यमंत्री से जुड़े विभागों के सभी विधायी और संसदीय प्रश्नों का उत्तर देंगे। विधानसभा सचिवालय के मुताबिक, सत्र में अब तक 545 प्रश्न भेजे जा चुके हैं। हाल ही में उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा भी सत्र का प्रमुख मुद्दा होगी, साथ ही आपदा प्रबंधन, पुनर्वास और पुनर्स्थापना पर भी चर्चा की संभावना
है।