गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में 19 अगस्त से शुरू हुआ विधानसभा का मानसून सत्र इस बार मौसम की दोहरी चुनौती झेल रहा है। धराली आपदा के बाद से लगातार हो रही बारिश ने सरकार और विधानसभा सचिवालय की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने 22 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेलीपैड से भराड़ीसैंण पहुंचे, जहां जिलाधिकारी संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पुलिस बल ने मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।
लगातार हो रही बारिश के चलते सड़क मार्ग से यात्रा और कठिन हो गई है। विशेषकर सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए गैरसैंण पहुँचना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है।
इस बीच विधानसभा सचिवालय ने सत्र की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। सचिवालय के अधिकारी पहले ही भराड़ीसैंण पहुँच चुके हैं, जबकि बाकी दल रविवार और सोमवार को रवाना हों
गे।