चमोली: रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने रविवार को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि मुकेश अंबानी ने बदरीनाथ मंदिर को 5 करोड़ रुपये की धनराशि दान में दी है।

 

इस अवसर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना करते हुए देश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

 

त्रिवेंद्र रावत का मंदिर समिति द्वारा स्वागत

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के बदरीनाथ पहुंचने पर मंदिर समिति और श्री बदरीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया। मंदिर के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने त्रिवेंद्र रावत का रुद्राक्ष माला भेंट कर अभिनंदन किया। रावल अमरनाथ नंबूदरी ने गर्भगृह की पवित्र माला उन्हें प्रसाद स्वरूप प्रदान की।

 

त्रिवेंद्र रावत ने भगवान बद्री विशाल की शयन आरती में शामिल होकर महालक्ष्मी के दर्शन का भी पुण्य अर्जित किया और पूरे उत्तराखंड और देश के कल्याण की कामना की। इस दौरान लक्ष्मी मंदिर में पूजा आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल,सुमन डिमरी और दिनेश डिमरी ने संपन्न करवाई।

 

वन संरक्षण पर चर्चा और अन्य प्रमुख हस्तियों के आगमन

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भी बदरीनाथ धाम में पूजा-अर्चना की और बदरीश तुलसी वन की विकास योजना पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने तीर्थ स्थलों पर वृक्षारोपण को बढ़ावा देने और इसे पूर्वजों के नाम समर्पित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने हेलीपैड पर उनका स्वागत किया।

 

इस बीच, भारतीय सेना की सेंट्रल कमांड के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मुकेश चड्डा ने भी बदरीनाथ धाम में भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किए। कानपुर नगर निगम की मेयर प्रमिला पांडेय भी धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना में शामिल हुईं।

 

मुकेश अंबानी और अन्य प्रमुख हस्तियों की इस तीर्थ यात्रा से न केवल धार्मिक आस्था को बल मिला, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय विकास की दिशा में भी महत्वपूर्ण चर्चाएं हुईं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version