नैनीताल के पास भूमियाधार इलाके में सड़क किनारे हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया। एसडीएम नवाजिश खलिक के नेतृत्व में पुलिस और लोक निर्माण विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए अस्थायी दुकानों को हटाया और संबंधित सामान जब्त किया।
हालांकि कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध जताया, लेकिन प्रशासन ने पूरी सख्ती से अभियान को पूरा किया।
कोरोना काल में मिली छूट अब बनी अतिक्रमण की वजह
कोविड काल में स्थानीय स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को सड़क किनारे सीमित रूप से दुकान लगाने की अनुमति दी गई थी। लेकिन समय के साथ लोगों ने तय सीमा से बाहर दुकानें और फड़ लगाना शुरू कर दिया, जिससे अतिक्रमण बढ़ता गया। देखते ही देखते वहां एक दर्जन से अधिक अवैध दुकानें खड़ी हो गईं।
पहले दी गई चेतावनी, फिर दोबारा अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई
कुछ दिन पहले भी प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया था, लेकिन दुकानदारों ने दोबारा वहीं दुकानें सजा लीं। जैसे ही इसकी जानकारी मिली, एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर बुलडोजर से अवैध ढांचे हटवाए और विरोध करने वालों का सामान जब्त करने के निर्देश दिए।
एसडीएम की चेतावनी: दोबारा अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई
एसडीएम नवाजिश खलिक ने स्पष्ट कहा है कि सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि भविष्य में किसी ने फिर से ऐसी गतिविधि की तो उस पर सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
प्रशासन की इस कार्रवाई से यह संदेश साफ है कि भूमियाधार क्षेत्र में अब अतिक्रमण पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और सड़कें अतिक्रमण मुक्त
बनाई जाएंगी।