देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक आयोजित की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूरे बरसात के मौसम में अलर्ट मोड पर रहें और आपदा प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत उपलब्ध कराई जाए।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और बागेश्वर जिलों में हाल ही में हुई बादल फटने की घटनाओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित जिलाधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू करने तथा प्रभावित परिवारों तक मुआवजा और जरूरी सहायता पहुँचाने के निर्देश दिए।
सीएम ने नैनीताल जिले की वर्षा और सड़क व्यवस्था पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए। साथ ही बिजली, पानी और सड़क मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता देने को कहा।
बैठक में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगोली, सचिव विनोद कुमार सुमन, अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान, गढ़वाल मंडलायुक्त विनय शंकर पांडे और विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते शामिल रहे।