पिथौरागढ़ जिले में पुलिस, एसओजी और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में एक व्यक्ति को भालू की पित्त और चरस तस्करी करते हुए पकड़ा गया। अधिकारियों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भालू की पित्त की कीमत करीब एक करोड़ रुपये और बरामद चरस की कीमत लगभग 4.6 लाख रुपये आंकी गई है।
बुधवार देर रात धारचूला के गलाती पुल पर चेकिंग के दौरान आरोपी सूर्य बहादुर बूड़ाथोकी, निवासी सर्मी गांव (जिला डोल्पा, नेपाल), पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। तलाशी में उसके पास से 175 ग्राम भालू की पित्त और 2.3 किलो चरस बरामद हुई।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में पुलिस, एसओजी और वन विभाग की टीम के कई अधिकारी और कर्मचारी शामि
ल रहे।