प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ वंदे भारत ट्रेनों की कुल संख्या 72 से बढ़कर 75 हो जाएगी और सेवाओं की संख्या 150 तक पहुंच जाएगी। ये तीन ट्रेनें अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, बेलगावी से बेंगलुरु और अजनी (नागपुर) से पुणे के बीच चलेंगी और इनका संचालन सप्ताह में छह दिन होगा। कटड़ा-अमृतसर ट्रेन सुबह 6:40 बजे कटड़ा से चलकर दोपहर 12:20 बजे अमृतसर पहुंचेगी और वापसी में शाम 4:25 बजे अमृतसर से चलकर रात 12 बजे कटड़ा पहुंचेगी, यह सेवा मंगलवार को छोड़कर हर दिन उपलब्ध होगी। बेलगावी-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर हर दिन चलेगी और धारवाड़, हावेरी, चित्रदुर्ग, तुमकूर जैसे जिलों को जोड़ेगी। वहीं अजनी से पुणे चलने वाली ट्रेन नागपुर, वर्धा, अमरावती, अकोला, जलगांव, नासिक और अहमदनगर को जोड़ते हुए तेज और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करेगी, जिससे व्यापार और पर्यटन दोनों को बढ़ावा मिलेगा। इन ट्रेनों में स्मार्ट एसी, एर्गोनॉमिक सीटें, एलईडी लाइट्स, इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग दरवाजे, बायो-वैक्यूम टॉयलेट जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सुरक्षा के लिहाज से कवच प्रणाली, फायर डिटेक्शन सिस्टम, सीसीटीवी और इमरजेंसी इंटरकॉम जैसी व्यवस्थाएं होंगी और साथ ही रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से 30% तक ऊर्जा की बचत संभव होगी।