उत्तराखंड निवेश उत्सव के दो दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सोशल मीडिया पोस्ट में जमकर तारीफ की। इससे राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। माना जा रहा है कि सीएम धामी अब केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही नहीं, बल्कि अमित शाह के भी खास भरोसेमंद नेताओं में शामिल हो चुके हैं।
शनिवार को रुद्रपुर में आयोजित एक लाख करोड़ रुपये के निवेश कार्यक्रम में गृह मंत्री शाह ने खुद शिरकत की थी। मंच से भी उन्होंने मुख्यमंत्री धामी की सराहना की थी। सोमवार को उन्होंने फिर एक फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा कि पहाड़ी राज्यों में निवेश लाना आसान नहीं होता, लेकिन मुख्यमंत्री धामी ने यह कर दिखाया है। उन्होंने धामी को जनता का सच्चा प्रतिनिधि बताया और साधुवाद दिया।
शाह की इस पोस्ट के बाद सियासी गलियारों में कयास लग रहे हैं कि मुख्यमंत्री धामी की पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में पकड़ और मजबूत हो रही है। यह संदेश पार्टी के भीतर भी दूर तक गया
है।