Demo

 

उत्तराखंड में पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की जांच तेज कर दी गई है। इस कड़ी में उत्तराखंड पुलिस और प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए 250 पाकिस्तानी नागरिकों को चिह्नित किया है।

दो पाकिस्तानी नागरिक भेजे जा चुके वापस

इन 250 पाकिस्तानी नागरिकों में से दो को पहले ही वापस भेजा जा चुका है, जबकि शनिवार को हरिद्वार से एक और पाकिस्तानी नागरिक की वापसी कराई जा रही है। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने जानकारी दी कि इन 250 में से 247 नागरिक दीर्घकालिक वीजा पर भारत आए हुए हैं और इनमें से अधिकांश पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी हैं।

वीजा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई

वहीं तीन नागरिक ऐसे हैं जो शॉर्ट टर्म वीजा पर आए थे। इनमें से दो को देहरादून से वापस भेजा जा चुका है और तीसरे की वापसी की प्रक्रिया हरिद्वार से जारी है। पुलिस महानिदेशक ने स्पष्ट किया कि दीर्घकालिक वीजा पर रह रहे पाक नागरिकों पर फिलहाल कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन जिनके वीजा अल्पकालिक हैं, उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया प्राथमिकता से चल रही है।

केंद्र सरकार के निर्देश

पहलगाम की घटना के बाद केंद्र सरकार ने नेपाल और चीन सीमा से सटे उत्तराखंड को अलर्ट मोड पर डाल दिया है। राज्य के सभी जिलों में पाकिस्तानी नागरिकों की मौजूदगी की जांच शुरू कर दी गई है और उन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। विदेश मंत्रालय ने भी शुक्रवार को सभी राज्यों को निर्देश जारी करते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को लेकर नई गाइडलाइन लागू कर दी है।

आगे की राह

– वीजा नियमों का पालन: सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा नियमों का पालन करना होगा।

– कड़ी निगरानी: राज्य के सभी जिलों में पाकिस्तानी नागरिकों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

– वीजा पाबंदी: सामान्य वीजा सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई हैं और सभी वैध वीजा 27 अप्रैल से रद्द माने जाएंगे।

Share.
Leave A Reply