हरिद्वार में अर्धकुंभ की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और नगर निगम ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को दूधाधारी फ्लाईओवर के समीप हाईवे किनारे बने अवैध रेस्टोरेंट्स और ढाबों पर बड़ी कार्रवाई की गई।
कुंभ मेला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बने अस्थायी ढांचे, टीनशेड, बेंच और गैस सिलेंडर आदि को हटवाया। यह कार्रवाई अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत की गई, ताकि आने वाले पर्वों और यात्राओं के दौरान यातायात में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो। कार्रवाई के दौरान अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया।
अपर मेला अधिकारी दयानंद सरस्वती ने स्पष्ट किया कि कुंभ मेला भूमि, सार्वजनिक मार्गों और राजमार्ग के किनारे किसी भी प्रकार का अतिक्रमण या अवैध व्यवसाय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
नगर निगम अधिकारियों ने स्थानीय व्यवसायियों और नागरिकों से अपील की है कि वे नियमों के अनुरूप ही अपने प्रतिष्ठान संचालित करें और सड़क किनारे किसी भी प्रकार का अनधिकृत निर्माण न करें। साथ ही चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन का कहना है कि अर्धकुंभ को सफल और व्यवस्थित बनाने के लिए सड़क, घाटों और बुनियादी ढांचे को दुरुस्त करने का कार्य तेजी से जारी है, ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।