Demo

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के छात्रों को घटिया और बासी खाना देने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इस पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने खुद बॉयज हॉस्टल के मेस का निरीक्षण किया। वहां सफाई की हालत बहुत खराब थी और खाने की क्वालिटी भी ठीक नहीं थी।

 

इसके बाद वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह की टीम भी जांच के लिए पहुंची। टीम को बॉयज, गर्ल्स और पीजी मेस में एक्सपायरी डेट का दूध, चावल और मसाले मिले। जांच के दौरान कड़ाही में जला हुआ प्याज पकता हुआ मिला और पनीर से भी बदबू आ रही थी। कुछ दिन पुराना खाना भी वहां रखा हुआ था। जब मेस ठेकेदार से इस बारे में पूछा गया, तो उसने कहा कि यह खाना उसके स्टाफ के लिए रखा गया था।

 

छात्रों का कहना है कि वे हर साल मेस के लिए 36,000 रुपये जमा करते हैं, फिर भी उन्हें ताजा और साफ खाना नहीं मिलता। उन्हें रात के खाने के लिए हॉस्टल के बाहर जाना पड़ता है।

 

खाद्य सुरक्षा विभाग ने मौके से सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं। बिना लाइसेंस के मेस चलाने और एक्सपायर्ड सामान इस्तेमाल करने पर केस दर्ज किया जा रहा है।

 

कॉलेज प्रशासन ने कहा है कि जल्द ही मेस के नए टेंडर जारी किए जाएंगे, ताकि छात्रों को साफ और अच्छा खाना मिल सके।

Share.
Leave A Reply