थलीसैंण ब्लॉक में हुई तेज बारिश के दौरान एक दुखद हादसा सामने आया। रणगांव की रहने वाली 18 वर्षीय मीना, पुत्री दान सिंह, मवेशियों को चुगाने घर के पास जंगल गई थी। इसी बीच घिंघराण गदेरा अचानक उफान पर आ गया। घर लौटते समय उसका पैर फिसल गया और वह बहाव में बह गई।
परिजनों ने तुरंत खोजबीन शुरू की, लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन सुबह ग्रामीणों और परिवारजन ने फिर से तलाश की, तो मीना का शव मैतुली गदेरा में, घटना स्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी थलीसैंण भेजा गया
।