देहरादून के राजपुर रोड स्थित सर्किल बार एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि बार के अंदर डीजे पर भजन बजते समय ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। वीडियो में कुछ लोग भजनों की धुन पर डांस करते भी नज़र आए। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने नाराज़गी जताते हुए बार के बाहर प्रदर्शन किया।
पुलिस ने की कार्रवाई
मामले की जानकारी मिलते ही राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। इसके बाद बार संचालक निखिल भल्ला और अन्य पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 298 के तहत केस दर्ज किया गया। यह धारा किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं का अपमान करने वाले कार्यों को अपराध मानती है।
शिकायतकर्ता की आपत्ति
इंद्रेश नगर (कांवली रोड) निवासी अमन स्वेडिया ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि वायरल वीडियो से उन्हें गहरा मानसिक आघात पहुंचा है। उनका आरोप है कि बार प्रबंधन ने जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से यह काम किया।
पुराना विवाद भी उठा
यह पहला मौका नहीं है जब सर्किल बार ऐसी हरकत को लेकर सवालों में आया हो। जून में भी इसी तरह का मामला सामने आया था। तब विरोध के बाद बार मालिक ने सार्वजनिक माफी मांगते हुए आश्वासन दिया था कि दोबारा ऐसा नहीं होगा। लेकिन हालिया घटना ने लोगों का गुस्सा और बढ़ा दिया है।
संगठनों की चेतावनी
स्थानीय संगठनों का कहना है कि चेतावनी देने के बावजूद बार संचालक ने दोबारा वही गलती दोहराई है। प्रदर्शनकारियों ने लगभग एक घंटे तक धरना देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि सख्त कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन तेज किया जाएगा।