भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर सोमवार को देहरादून जिले के हनोल स्थित प्रसिद्ध महासू मंदिर पहुंचीं। यहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर महासू देवता से आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से उन्हें स्मृति चिह्न, मंदिर की फोटो और प्रसाद भेंटकर सम्मानित किया गया।
स्थानीय लोगों में दिखा उत्साह
विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करने वाली रेणुका को अपने बीच पाकर ग्रामीणों और युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कई लोगों ने उनके साथ फोटो और सेल्फी लेकर इस पल को यादगार बना लिया।
हिमाचल की बेटी, भारत की शान
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की रोहडू तहसील के पारसा गांव की रहने वाली रेणुका सिंह ठाकुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देश की ओर से तेज गेंदबाजी का परचम लहरा चुकी हैं। महिला विश्व कप में उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीता। फाइनल मुकाबले में भले उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने 8 ओवर में मात्र 28 रन देकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाने में अहम भूमिका निभाई।
क्रिकेट सफर की शुरुआत
रेणुका ने वर्ष 2009 में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की आवासीय अकादमी में प्रवेश लेकर अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। वर्ष 2019-20 सीनियर महिला वनडे लीग में रेणुका ने सबसे अधिक 23 विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया।
अंतरराष्ट्रीय मंच पर सफलता
रेणुका सिंह ठाकुर ने 7 अक्टूबर 2021 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन से टीम में अपनी जगह मजबूत की। वर्ष 2022 में आईसीसी ने उन्हें ‘उभरती हुई महिला क्रिकेटर’ का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
हनोल मंदिर में महासू देवता के दर्शन के बाद रेणुका ने कहा कि यह उनके लिए आध्यात्मिक अनुभव और प्रेरणा का क्षण रहा। उन्होंने मंदिर समिति और स्थानीय लोगों का स्नेहिल स्वागत के लिए आभार जताया।

