उत्तराखंड के रामनगर से देहरादून की ओर जा रही एक रोडवेज बस बीती रात टांडा क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई। नेशनल हाईवे-309 पर सामने से अचानक एक कार आ जाने के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे बिजली के पोल से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कुल 12 यात्री घायल हो गए, जिनमें दो बच्चों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
हादसे के समय बस में कुल 16 यात्री सवार थे। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हाईवे किनारे स्थित एक रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। उन्होंने शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला और निजी वाहनों और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और क्रेन की सहायता से बस को हटाकर यातायात फिर से शुरू कराया। घायलों को पहले नजदीकी संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बस उत्तराखंड परिवहन निगम की थी, जो रामनगर डिपो से देहरादून रूट पर संचालित होती है। परिवहन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यदि जांच में चालक की लापरवाही या तकनीकी खराबी की पुष्टि होती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल सभी यात्रियों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे के बाद इलाके में दहशत और चिंता का माहौल बना हुआ है।