Demo

भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। इस T-20 सीरीज में भारतीय टीम के द्वारा पहला मुकाबला बड़े धमाकेदार अंदाज में अपने नाम कर लिया गया और अब रोहित शर्मा जरूर चाहेंगे कि भारतीय टीम दूसरा मैच भी जीते और सीरीज में 2-0 की बढ़ोतरी कर ले।

मैच जीतने के लिए भारतीय टीम कुछ बदलाव भी कर सकती हैं और जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है। आपको बता दें की पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने ओपनिंग की थी, लेकिन ओपनिंग करते हुए सूर्यकुमार यादव कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। ऐसे में ईशान किशन को रोहित शर्मा ओपनिंग का मौका दे सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव के अलावा विराट कोहली और श्रेयस अय्यर भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि ऐसा लगता नहीं है कि विराट कोहली को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, लेकिन फिर भी आज के मुकाबले में दीपक हुड्डा को मौका दिया जा सकता है।

read this :मैदान में रियान पराग ने कर दिया कुछ ऐसा की भड़क उठे फैंस, करने लगे आईपीएल से बाहर करने की मांग, देखिए वीडियो

इसके साथ ही अगर बात करें बैटिंग ऑर्डर की तो ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा और इशान किशन आ सकते हैं। उसके बाद दीपक हुड्डा और चौथे नंबर पर हार्दिक पांड्या, पांचवे नंबर पर ऋषभ पंत और छटे नंबर पर दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।

Share.
Leave A Reply