रोहित शर्मा की कप्तानी में इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है और 3 T20 मैच खेल चुकी है और T20 सीरीज कब चौथा मुकाबला खेला जाना है। इस सीरीज में रोहित शर्मा के खेलने या ना खेलने पर संशय बना हुआ है और अब बात सामने आ रही है कि रोहित की जगह पर किसी दूसरे खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है।

दरअसल रोहित शर्मा की फिटनेस चिंता का सबब बनी हुई है।अभी तक रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने खेला है और टीम T20 सीरीज में 2-1 से आगे है। लेकिन पिछले मैच में रोहित शर्मा अच्छे से बल्लेबाजी भी नहीं कर पाए थे और रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौट गए थे।

आपको बता दें कि आप कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर रोहित शर्मा चौथा T20 मैच नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह पर किसे कप्तान बनाया जाएगा और इस लिस्ट में सबसे आगे हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है। हार्दिक पांड्या कई मौकों पर अपनी कप्तानी की स्किल्स को साबित भी कर चुके हैं और हाल ही में हुए आईपीएल में भी उन्होंने टीम को जीत दिलाने का काम किया।

Read This : इतिहास रचने की कगार पर रोहित शर्मा, एक पारी में तोड़ सकते है ये 2 बड़े रिकॉर्ड

हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि रोहित शर्मा मैच नहीं खेलेंगे, क्योंकि पिछले मैच के आखिर में भी जब प्रजेंटेशन हुआ तो रोहित शर्मा ने कहा कि अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और आने वाले मैच में अभी कुछ दिन का समय है, तो तब तक चोट भी सही हो जानी चाहिए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version