वर्जन योजना लागू कर दी गई है। प्रशासन ने दोपहर 2 बजे से शोभा यात्रा की समाप्ति तक इस प्लान को प्रभावी रखने की घोषणा की है। मुख्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी, और इसके लिए खासकर ओके होटल से लेकर पटेल चौक तक नो एंट्री लगाई गई है।
हल्द्वानी एसपी क्राइम हरबंस सिंह ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। इस योजना के तहत शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर बड़े और छोटे वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है।
बड़े वाहनों के लिए डायवर्जन योजना:
1. **रामपुर रोड से आने वाले वाहन**: टीपीनगर तिराहा से तीनपानी तिराहा होते हुए गौला बाईपास से नारीमन तिराहा पहुंचेंगे, फिर तिकोनिया चौराहा होकर नैनीताल बैंक तिराहा से आगे जाएंगे।
2. **बरेली रोड से आने वाले वाहन**: तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास से नारीमन तिराहा पहुंचेंगे और फिर तिकोनिया चौराहा होकर नैनीताल बैंक तिराहा से होते हुए आगे बढ़ेंगे।
3. **कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहन**: जब शोभा यात्रा ओके होटल के पास होगी, वाहन लालडांठ तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से हाईडिल तिराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा पहुंचेंगे।
रोडवेज बसों का डायवर्जन:
– हल्द्वानी से रामपुर और बरेली की ओर जाने वाली बसें पश्चिमी गेट से जाएंगी।
– कालाढूंगी रोड की बसें पूर्वी गेट से होकर तिकोनिया चौराहा, हाइडिल तिराहा और पनचक्की तिराहा होते हुए जाएंगी।
– पर्वतीय क्षेत्र जाने वाली बसें वर्कशाप लाइन से होते हुए नैनीताल रोड से आगे बढ़ेंगी।
छोटे वाहनों के लिए डायवर्जन योजना:
1. बरेली रोड से आने वाले वाहन: तीनपानी तिराहा से गौला बाईपास होकर नरीमन तिराहा जाएंगे।
2. रामपुर रोड से आने वाले वाहन: आईटीआई तिराहा से मुखानी चौराहा होते हुए नवाबी रोड से पनचक्की तिराहा पहुंचेंगे।
3. कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहन: ऊंचापुल तिराहा से होते हुए हाइडिल तिराहा और नरीमन तिराहा से आगे बढ़ेंगे।
शहर में आने वाले वाहनों के लिए व्यवस्था:
काठगोदाम से हल्द्वानी शहर में आने वाले वाहन जब शोभा यात्रा ओके होटल और एसडीएम कोर्ट के बीच रहेगी, तब कुल्यालपुरा तिराहा से पानी की टंकी तिराहा होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
यहां रहेगी नो एंट्री:
– तिकोनिया चौराहा से वर्कशाप लाइन और ताज चौराहा तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
– गौलापुल से ताज चौराहा तक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
– ओके होटल से पटेल चौक तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है।
इस रूट डायवर्जन योजना के तहत जनता को पहले से तैयार रहकर यात्रा करने की सलाह दी गई है, ताकि असुविधा से बचा जा सके।