हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां आरपीएफ के सिपाही ने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बृहस्पतिवार को हुई, जब सिपाही अरविंद तोमर ने हुगली एक्सप्रेस ट्रेन के आने पर रेलवे ट्रैक पर अपनी गर्दन रख दी।
सिपाही की तैनाती एक माह पहले हुई थी
अरविंद तोमर की तैनाती एक माह पहले वेस्टर्न रेलवे रतलाम से हरिद्वार हुई थी। वह बागपत उत्तर प्रदेश के निवासी थे।
जीआरपी और आरपीएफ में हड़कंप
इस घटना से जीआरपी और आरपीएफ में हड़कंप मच गया है। मौके से शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।
जांच जारी
जीआरपी अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। साथ ही सामने आया कि सिपाही ने आत्महत्या की है, लेकिन अभी कारण सामने नहीं आ पाया है। जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।