दिल्ली बम धमाके में शामिल आतंकी शाहीन के उत्तराखंड से जुड़े होने के संकेत मिलने के बाद जांच एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शाहीन का नेटवर्क प्रदेश में सक्रिय हो सकता है, जिसके मद्देनज़र पुलिस, खुफिया विभाग और केंद्रीय एजेंसियां मिलकर जांच को आगे बढ़ा रही हैं।
सूत्रों के अनुसार, कुछ स्थानीय डॉक्टरों और अन्य संपर्कों के रिकॉर्ड की गहराई से जांच की जा रही है। आशंका है कि शाहीन ने उत्तराखंड में मौजूद कुछ लोगों के माध्यम से अपना नेटवर्क फैलाने की कोशिश की थी। इसी कड़ी में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) के जल्द ही उत्तराखंड पहुंचकर ग्राउंड इनपुट लेने की भी चर्चा है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) लगातार यहां की एजेंसियों से अपडेट साझा कर रही है, ताकि शाहीन के संभावित नेटवर्क और उसकी गतिविधियों को खंगाला जा सके।
ग़ौरतलब है कि 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किले के पास खड़ी एक कार में धमाका हुआ था। इस मामले में शामिल आतंकी डॉ. उमर नबी के पुलवामा स्थित कोइल इलाके में बने घर को गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि में एक नियंत्रित विस्फोट के दौरान ध्वस्त कर दिया गया।
जांच एजेंसियों का मानना है कि इस मामले की कड़ियां उत्तराखंड तक जुड़ने की संभावना को देखते हुए व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जरूरत है।

