चंपावत (उत्तराखंड): भारत-नेपाल सीमा पर एक बार फिर सशस्त्र सीमा बल (SSB) की सतर्कता ने बड़ी तस्करी को रोक दिया है। बनबसा स्थित अंतरराष्ट्रीय चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान SSB के जवानों ने एक कार सवार युवक को 78 लाख नेपाली रुपये के साथ पकड़ा है।
यह घटना 3 अगस्त की है, जब सलमान अंसारी नाम का युवक अपनी आर्टिका कार से नेपाल जा रहा था। वाहन की गहन तलाशी लेने पर सीटों और डैशबोर्ड के भीतर छुपाए गए नेपाली नोट बरामद हुए। पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि वह यह रकम नेपाल में किसी को देने जा रहा था, लेकिन उसके पास इस रकम से जुड़े कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।
SSB की 57वीं बटालियन के जवानों ने पूरी कार्रवाई के बाद जब्त की गई नकदी को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया है। आगे की जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि युवक ने इतनी बड़ी मात्रा में नेपाली मुद्रा भारत में कैसे प्राप्त की और उसका असली मकसद क्या था।
SSB बनबसा के सहायक कमांडेंट दिनेश यादव ने बताया कि जवानों की सतर्कता से एक बड़ी संदिग्ध गतिविधि को रोका गया है। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र में किसी भी अवैध गतिविधि को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम हो रहा है और आम नागरिकों के साथ संवेदनशील लेकिन तस्करों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया जा रहा है।
यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय संदिग्ध आर्थिक गतिविधियों के खिलाफ एक कड़ा संदेश है और यह साबित करता है कि SSB हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर बनाए
हुए है।