उत्तराखंड सरकार 11 से 13 सितंबर तक हल्द्वानी में एक बड़ा चिंतन शिविर आयोजित करने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर होने वाले इस शिविर में अधिकारी, विशेषज्ञ और मंत्री शामिल होकर प्रदेश के विकास पर विस्तृत चर्चा करेंगे।
करीब दो वर्ष पहले मसूरी में पहला चिंतन शिविर हुआ था, जिसकी थीम “सशक्त उत्तराखंड@25” रखी गई थी। उस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यटन और बुनियादी ढांचे जैसे अहम क्षेत्रों पर मंथन कर विकास का रोडमैप तैयार किया गया था। इसके बाद अप्रैल 2023 में नैनीताल में दूसरा शिविर प्रस्तावित था, लेकिन उसे टालना पड़ा।
अब हल्द्वानी में होने वाला यह शिविर नई योजनाओं और रणनीतियों पर केंद्रित रहेगा। सरकार का कहना है कि ऐसे शिविरों का उद्देश्य आने वाले वर्षों में उत्तराखंड को सशक्त और अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करना
है।