अल्मोड़ा जिले का राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) मालीखेत शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है। यहां विज्ञान और अंग्रेजी विषयों के शिक्षकों के तीन पद लंबे समय से खाली हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान और अंग्रेजी के लिए कोई स्थायी शिक्षक नहीं है, और न ही इन पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई है।
विद्यालय में शिक्षकों की कमी से छात्र-छात्राओं को इन विषयों को समझने में कठिनाई हो रही है। अभिभावकों ने कई बार इन पदों को भरने की मांग की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) अत्रेश सयाना ने बताया कि रिक्त पदों की जानकारी निदेशालय को भेज दी गई है, लेकिन अब तक कोई शिक्षक नियुक्त नहीं किया गया है।
इसके अलावा, विद्यालय भवन की हालत भी ठीक नहीं है। बरसात के मौसम में छत से पानी टपकता है, जिससे कक्षाओं में पानी भर जाता है और पढ़ाई बाधित होती है। नया शिक्षा सत्र एक महीने बाद शुरू होने वाला है, लेकिन विद्यालय की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। स्थानीय लोग और अभिभावक उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति हो और विद्यालय की मरम्मत का काम भी किया जाए, ताकि बच्चों की पढ़ाई सही तरीके से हो सके।