हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महदूद इलाके में देर रात एक युवक की हत्या हो गई। पुलिस के मुताबिक, धर्मेंद्र नाम का युवक अपने साथी ललित के साथ किराए पर रह रहा था। बताया जा रहा है कि किसी विवाद के चलते धर्मेंद्र ने ललित के सिर पर हथौड़े से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना शुक्रवार रात करीब ढाई बजे की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।