खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़ बास कस्बे की आदर्श कॉलोनी में रविवार को सनसनी फैल गई। यहां एक मकान की छत पर रखे नीले ड्रम से युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के नवादिया खांडेपुर निवासी हंसराज उर्फ सूरज के रूप में हुई है।
घटना के बाद से मृतक की पत्नी और तीन बच्चे गायब हैं। पुलिस का अनुमान है कि युवक की हत्या गला दबाकर की गई और शव को छिपाने के लिए ड्रम में नमक डालकर रखा गया, ताकि बदबू न फैले।
जानकारी के अनुसार, हंसराज करीब दो महीने पहले ही परिवार के साथ आदर्श कॉलोनी में किराए के मकान में रहने आया था। शनिवार शाम तक बच्चे आसपास खेलते नजर आए थे, लेकिन रात के बाद पत्नी और बच्चे अचानक गायब हो गए।
सूचना पर डीएसपी राजेंद्र निर्वाणा, थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह शेखावत और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठा किए। पुलिस मामले को हत्या मानकर जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि मृतक की पत्नी और बच्चों का सुराग मिलने के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ
पाएगी।