Demo

नैनीताल की प्रसिद्ध झील से एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने नाविकों की सहायता से शव को झील से बाहर निकाला। मृतक की पहचान 36 वर्षीय सौरभ भट्ट के रूप में हुई है, जो कमलुवागांजा रोड, कुसुमखेड़ा, थाना मुखानी क्षेत्र के निवासी थे। सौरभ भट्ट वन विभाग में अस्थाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराकर उसे परिवारजनों को सौंप दिया है।

 

घटना शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे की है, जब तल्लीताल क्षेत्र में झील नियंत्रण कक्ष के पास लोगों ने झील में शव को तैरते देखा और पास ही स्थित पुलिस बूथ को सूचना दी। तत्काल एसआई भावना बिष्ट और कांस्टेबल अमित गहलोत मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्र हो गए।

 

पुलिस के मुताबिक, मृतक की आयु लगभग 40 साल आंकी जा रही है, और उसके हाथ में बंधी घड़ी बीती रात करीब 10 बजे बंद हुई थी। एसओ रमेश बोहरा के अनुसार, पहचान के लिए जब पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया, तो कलेक्ट्रेट रोड स्थित फांसी गधेरा क्षेत्र के पास युवक का बैग बरामद हुआ। बैग में मोबाइल और अन्य सामान मिले, जिनकी मदद से उसकी पहचान की जा सकी।

 

परिजनों ने बताया कि सौरभ अविवाहित थे और उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते थे। गुरुवार सुबह से ही वह घर से लापता थे, और परिवार उनकी खोज में जुटा था। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि मौत के सही कारणों की जांच की जा रही है।

 

गौरतलब है कि इससे पहले 7 सितंबर को भी नैनीताल की इसी झील से हल्द्वानी महिला डिग्री कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर डीएन पंत का शव बरामद किया गया था।

Share.
Leave A Reply