Demo

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 26 फरवरी को ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में एक विशेष पूजा-अर्चना के बाद केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की जाएगी। इसी दौरान मंदिर में सेवाएं देने वाले अतिरिक्त पुजारियों की तैनाती पर भी निर्णय लिया जाएगा। इस आयोजन के लिए मंदिर समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

 

हर साल ठंड के मौसम में केदारनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए जाते हैं और भगवान केदारनाथ की पूजा ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में की जाती है। गर्मी के मौसम में जब बर्फ पिघलने लगती है, तब मंदिर के कपाट दोबारा श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाते हैं। इसी परंपरा के तहत इस बार भी महाशिवरात्रि के अवसर पर विधिवत पूजा के बाद कपाट खुलने की तिथि घोषित होगी।

 

इसके साथ ही द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर, ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ और गुप्तकाशी स्थित विश्वनाथ मंदिर में यात्राकाल के दौरान सेवा देने वाले पुजारियों की तैनाती का भी फैसला लिया जाएगा। यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसके बाद चारधाम यात्रा की तैयारियां भी शुरू हो जाती हैं।

 

मंदिर समिति और स्थानीय प्रशासन ने इस आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु और मंदिर से जुड़े लोग इस शुभ अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

Share.
Leave A Reply