पिथौरागढ़ जिले की बंगापानी तहसील के दूरस्थ गांव कनार में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली एक बार फिर सामने आई। यहां अचानक बीमार हुए बुजुर्ग को ग्रामीणों ने डोली के सहारे 15 किलोमीटर दूर बरम तक पहुंचाया, जिसके बाद ही उन्हें वाहन मिल सका और जिला अस्पताल भेजा गया।
ग्रामीणों के अनुसार, तोक तेजम निवासी लाल सिंह तेज बुखार से पीड़ित हो गए थे और सांस लेने में भी दिक्कत महसूस कर रहे थे। खराब रास्तों और वाहन न होने की वजह से परिजनों ने गांववालों से मदद मांगी। हर बार की तरह इस बार भी ग्रामीणों ने डंडों और चादर से डोली तैयार की और जोखिम भरा सफर तय कर मरीज को मुख्य सड़क तक पहुंचाया।
ग्रामीणों का कहना है कि बीमार और गर्भवती महिलाओं को अक्सर इसी तरह अस्पताल पहुंचाना उनकी मजबूरी बन गई है। कई बार प्रशासन से सड़क और छोटे हेलीपैड की मांग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उनका सवाल है कि आखिर कब तक बीमारों को ऐसे हालात झेलने पड़ेंगे।