Demo

हाल ही में आई एक आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड के लोग खाने-पीने और अपने ही राज्य में घूमने-फिरने पर ज्यादा पैसा खर्च नहीं करते। इस मामले में उत्तराखंड देश के 18 राज्यों से पीछे है। वहीं, छत्तीसगढ़ और झारखंड के लोग भी उत्तराखंड से कम खर्च करते हैं।

 

रिपोर्ट के अनुसार, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों के लोग खाने-पीने और सैर-सपाटे पर उत्तराखंड के लोगों से ज्यादा पैसा खर्च करते हैं। जबकि उत्तराखंड के लोग अपनी मेहमाननवाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन खुद ज्यादा घूमने-फिरने या बाहर खाने के शौकीन नहीं हैं।

 

यह सर्वेक्षण मासिक प्रति व्यक्ति उपभोग व्यय (एमपीसीई) के आधार पर किया गया, जिसमें यह साफ हुआ कि उत्तराखंड के लोग अपनी जरूरतों और खर्चों को लेकर काफी संभलकर पैसा खर्च करते हैं। खासकर खानपान और आंतरिक पर्यटन (अपने राज्य में घूमने) के मामलों में वे काफी सोच-समझकर खर्च करते हैं।

Share.
Leave A Reply