डोईवाला/देहरादून। कांवड़ यात्रा के दौरान लच्छीवाला क्षेत्र में स्थित एक भंडारे में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब तीन जंगली हाथी वहां पहुंच गए। तेज आवाज और भीड़ के शोर से हाथी विचलित हो गए और उन्होंने दो ट्रॉलियों को पलट दिया। गनीमत रही कि वन विभाग की टीम ने समय रहते मोर्चा संभाल लिया और किसी बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।
शनिवार रात करीब 8:30 बजे नर, मादा और शावक हाथी सड़क पार करने के लिए निकले थे, लेकिन साउंड सिस्टम और भीड़ के कारण वे भड़क उठे। कुछ लोगों द्वारा वीडियो बनाने और उन्हें उकसाने की वजह से हाथी आक्रामक हो गए।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। बम पटाखों की मदद से हाथियों को सुरक्षित जंगल की ओर वापस भेजा गया और मौके पर मौजूद भीड़ को हटाया गया। साथ ही, ट्रैफिक को भी नियंत्रित किया गया।
जानकारी के अनुसार, यह इलाका हाथी कॉरिडोर के अंतर्गत आता है, जहां इस प्रकार के आयोजन वन्यजीवों के लिए खतरा बन सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि वन क्षेत्र में तेज ध्वनि और भारी भीड़ से जानवरों के व्यवहार में बदलाव आता है, जिससे गंभीर हादसे हो सकते हैं।