Demo
वैसे तो क्रिकेट में मेहनत से ज्यादा किसी चीज पर विश्वास नहीं किया जा सकता, लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि कई बार किस्मत की भी जरूरत होती है और कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो टीम के लिए लकी चार्म साबित होते हैं और ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे।
हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के ऑल राउंडर बल्लेबाज दीपक हुड्डा की। कई लोग दीपक हुड्डा को रोहित शर्मा के लिए एक लकी चार्म भी मान रहे है। दीपक हुड्डा अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं और बल्ले से जब उनका कहर टूटता है तो फिर गेंदबाजों से बचना मुश्किल होता है।
वेस्ट इंडीज दौरे पर उन्होंने अभी तक तीन मुकाबलों में से सिर्फ एक मुकाबला खेला है और इस मुकाबले में भी भारतीय टीम को जीत मिली है। इतना ही नहीं अभी तक दीपक हुड्डा अपने कैरियर में भारत के लिए 7 T20 मुकाबले खेल चुके हैं और 5 वनडे मुकाबले भी खेल चुके हैं और इन सभी में भारतीय टीम को जीत मिली है। यही कारण है कि दीपक हुड्डा को कप्तान का लकी चार्म कहा जा रहा है।
Share.
Leave A Reply