देहरादून में 12 अगस्त 2025 को शिव मंदिर, धर्मपुर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके चलते सुबह 10 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक कुछ मार्गों पर अस्थायी यातायात बदलाव लागू रहेंगे।
शोभायात्रा के धर्मपुर चौक से आरंभ होते ही आराघर टी-जंक्शन और अग्रवाल बेकरी से धर्मपुर चौक की ओर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
शोभायात्रा के साथ-साथ यातायात संचालन जारी रहेगा, लेकिन भीड़ अधिक होने पर धर्मपुर चौक से आराघर जाने वाले वाहन रेसकोर्स की ओर मोड़े जाएंगे।
आराघर टी-जंक्शन से धर्मपुर मंडी की दिशा में शोभायात्रा पहुंचने पर कुछ समय के लिए यातायात पुलिस लाइन की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
शोभायात्रा के फव्वारा चौक पहुंचने पर, इन्कम टैक्स से फव्वारा चौक की ओर आने वाले वाहनों को हिम पैलेस की ओर भेजा जाएगा।
चंचल स्वीट शॉप से धर्मपुर की ओर बढ़ते समय, शोभायात्रा के साथ ट्रैफिक भी चलता रहेगा, लेकिन भीड़ होने पर चंचल तिराहा से धर्मपुर जाने वाले वाहनों को फव्वारा चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
शोभायात्रा के शिव मंदिर, धर्मपुर पहुंचते ही सभी मार्गों पर यातायात सामान्य कर
दिया जाएगा।