07 अगस्त 2025 को देहरादून में श्री टपकेश्वर शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो सुबह 11 बजे शिवाजी धर्मशाला से शुरू होकर सहारनपुर चौक, झंडा बाजार, पल्टन बाजार, घंटाघर, बिंदाल, कैन्ट क्षेत्र, डाकरा बाजार, गढ़ी कैन्ट चौक होते हुए टपकेश्वर मंदिर तक पहुंचेगी। शोभायात्रा के मद्देनज़र देहरादून पुलिस द्वारा विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है, जिसके तहत कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। लालपुल और मातावाला बाग कट से सहारनपुर चौक की ओर जाने वाले वाहनों को GMS रोड की ओर मोड़ा जाएगा, जबकि बल्लीवाला से कमला पैलेस और लक्ष्मण चौक से पार्क रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। शोभायात्रा के झंडा बाजार पहुंचने के बाद सहारनपुर चौक पर ट्रैफिक सामान्य किया जाएगा। घंटाघर पहुंचने पर चकराता रोड की ओर जाने वाला ट्रैफिक दर्शनलाल चौक की ओर भेजा जाएगा, जबकि बल्लूपुर और किशननगर चौक से बिंदाल चौकी होते हुए दिलाराम चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। शोभायात्रा के गुजरने के साथ-साथ पीछे के मार्गों पर यातायात सामान्य किया जाएगा। साथ ही, पोस्ट ऑफिस और डाकरा रोड जैसे स्थानों पर ट्रैफिक को जरूरत के अनुसार रोक-रोक कर छोड़ा जाएगा। इस दौरान सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक नगर क्षेत्र में लोडिंग वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, हालांकि आपातकालीन सेवा वाले वाहनों को छूट दी गई है। देहरादून पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि शोभायात्रा के दौरान निर्धारित मार्गों से बचते हुए वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग दें।