रुद्रपुर में 15 वर्षीय छात्र का शव मिलने से सनसनी, गला दबाकर हत्या की आशंका
रुद्रपुर, उत्तराखंड | 15 अप्रैल 2025:
उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सिडकुल इलाके के पास एक सुनसान मैदान में 15 साल के किशोर का शव बरामद हुआ है। शव मिलने के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और माहौल गमगीन हो गया है।
मृतक की पहचान आजादनगर ट्रांजिट कैंप निवासी अंकित गंगवार, पुत्र देवदत्त गंगवार के रूप में की गई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को संदेह है कि उसकी **गला दबाकर हत्या** की गई है।
सुबह स्कूल गया था, दोपहर में मिला शव
परिजनों ने बताया कि अंकित सोमवार सुबह रोज की तरह स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर घर से निकला था। माता-पिता काम पर चले गए थे। लेकिन दोपहर में जब एक रिश्तेदार ने फोन कर बताया कि अंकित का शव सिडकुल क्षेत्र के एक मैदान में पड़ा मिला है, तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
पुलिस मौके पर पहुंची, हर पहलू से जांच शुरू
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी क्राइम नीहारिका तोमर, सीओ पंतनगर डीआर टम्टा और पुलिस टीम ने घटनास्थल की गहन जांच की और जरूरी साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस को आशंका है कि यह हत्या पूर्वनियोजित है और शव को छिपाने के उद्देश्य से सुनसान स्थान पर फेंका गया।
कक्षा सात का छात्र था अंकित, परिजन सदमे में
परिवार वालों का कहना है कि अंकित पास के ही एक स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता था। वह रोज स्कूल जाता था, ऐसे में यह समझ से परे है कि वह सुनसान मैदान में कैसे पहुंच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे किसी अनहोनी की कल्पना तक नहीं कर पा रहे थे।
इलाके में भय का माहौल, पुलिस ने दिया भरोसा
इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग भी स्तब्ध हैं कि दिन-दहाड़े ऐसा जघन्य अपराध कैसे हो गया। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि वह इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़कर कानून के सामने पेश किया जाएगा।