जम्मू-कश्मीर के उधमपुर ज़िले के बसंतगढ़ क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
सीआरपीएफ की 187वीं बटालियन के जवान ऑपरेशन के बाद लौट रहे थे, तभी कंडवा के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
इस हादसे में तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लगभग 15 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
घटना सुबह करीब 10:30 बजे की है। पुलिस और राहत टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा—
“राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले इन जवानों की सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं।”
यह हादसा एक बार फिर यह दिखाता है कि पहाड़ी इलाकों में सुरक्षाबलों की ड्यूटी कितनी कठिन और जोखिम भरी होती है।