ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में देहरादून के तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा तोताघाटी के पास हुआ, जहां पेंट और पुट्टी से लदी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
देवप्रयाग थाना प्रभारी एल.एस. बुटोला के अनुसार, डोईवाला निवासी बबली कौर ने पुलिस चौकी बछेलीखाल में अपने बेटे मोहन सिंह (25), वाहन स्वामी प्रवीण राठौर (25) और ताराचंद्र (24) के लापता होने की सूचना दी थी। तीनों युवक 25 अक्तूबर की रात कुआंवाला, देहरादून स्थित एशियन पेंट्स के गोदाम से पेंट और पुट्टी का सामान लेकर गोपेश्वर के लिए रवाना हुए थे, लेकिन अगले दिन तक वहां नहीं पहुंचे।
परिजनों ने बताया कि मोहन का फोन पहले बज रहा था, बाद में स्विच ऑफ हो गया। मोबाइल की अंतिम लोकेशन साकनीधार के पास मिली। इसके बाद पुलिस टीम और परिजन मौके पर पहुंचे। तलाशी के दौरान तोताघाटी के पास सड़क किनारे दो पैराफिट टूटे हुए मिले। नीचे खाई में देखने पर पेंट की बाल्टियां और पुट्टी के कट्टे बिखरे पड़े थे, साथ ही गहराई में पिकअप वाहन के अवशेष दिखाई दिए।
सूचना पर एसडीआरएफ की टीम व्यासी से मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। घंटों की मशक्कत के बाद तीनों युवकों के शव खाई से बरामद किए गए। मृतकों की पहचान मोहन सिंह, प्रवीण राठौर और ताराचंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय वाहन में पेंट और पुट्टी का भारी लोड था, जिससे मोड़ पर नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन सीधा खाई में जा गिरा। इलाके में इस दर्दनाक हादसे से शोक की लहर है।

