Demo

Udham Singh Nagar Uttarakhand : उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर क्षेत्र में पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों से पुलिस ने 168 लीटर कच्ची शराब बरामद की, जबकि 6 अवैध शराब भट्टियों को मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस ने करीब 13 हजार लीटर लहन (कच्ची शराब बनाने का कच्चा माल) और शराब निर्माण में इस्तेमाल हो रही सामग्री को नष्ट कर दिया।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंगलवार को जिलेभर में एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी की गई। यह अभियान मुख्य रूप से बाजपुर कोतवाली क्षेत्र और इसके अंतर्गत आने वाले बन्नाखेड़ा, बरहैनी, दोराहा और बेरिया दौलत पुलिस चौकियों के अंतर्गत चलाया गया। पुलिस ने विशेष रूप से जंगलों और सुनसान इलाकों को निशाना बनाते हुए अवैध शराब के ठिकानों का पर्दाफाश किया।

 

बन्नाखेड़ा में बड़ी मात्रा में लहन नष्ट

 

बन्नाखेड़ा चौकी क्षेत्र में पुलिस को दाबका पार गोबरा के जंगल में अवैध शराब बनाने की सूचना मिली थी। यहां एक नाले के किनारे दो अवैध भट्टियां बनाई गई थीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन भट्टियों को ध्वस्त कर दिया और वहां मौजूद करीब 5000 लीटर लहन को नष्ट कर दिया गया। शराब निर्माण में उपयोग हो रहे बर्तनों और अन्य उपकरणों को भी जला दिया गया। इस कार्रवाई में एसआई कविंद्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल राजकुमार सिंह, कांस्टेबल मनोज करायत, मोहन खाती, विपिन चंद्र, अनुपम सिंह और ग्राम प्रहरी रामचंद्र सिंह शामिल थे।

 

बरहैनी क्षेत्र से भी बड़ी बरामदगी

 

बरहैनी पुलिस चौकी की टीम ने ग्राम सेमल के जंगल में छापा मारकर चार अवैध शराब भट्टियां तोड़ीं और करीब 8000 लीटर लहन मौके पर ही नष्ट किया। इसके अतिरिक्त 120 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई। यहां कार्रवाई का नेतृत्व एसआई अशोक कांडपाल ने किया और टीम में हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल सुरेश चंद्र सिंह, दलीप सिंह फर्त्याल और सुनील कुमार शामिल थे।

 

कई लोग मौके पर गिरफ्तार

 

अभियान के दौरान पुलिस ने अवैध शराब के साथ पकड़े गए कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया। बेरिया रोड से ग्राम चकरपुर निवासी हरीश कुमार पुत्र विजय कुमार को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। यह कार्रवाई एसआई कैलाश चंद्र नगरकोटी, कांस्टेबल दिनेश कुमार और कांस्टेबल जगदीश कोठियाल की टीम ने की।

 

वहीं, दोराहा चौकी पुलिस ने ग्राम कनौरा निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र जसवंत सिंह को निर्माणाधीन सर्विस रोड के पास से 20 पाउच (लगभग 8 लीटर) कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में कांस्टेबल नरेंद्र सिंह और दीपचंद शर्मा मौजूद थे।

 

ढाबे के पास से भी शराब तस्कर गिरफ्तार

 

बेरिया दौलत पुलिस चौकी की टीम ने ग्राम मडैया हट्टू निवासी संजय सिंह पुत्र जसपाल सिंह को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ टोता बेरिया मार्ग पर एक ढाबे के पास से गिरफ्तार किया। टीम में एसआई नरेश सिंह, कांस्टेबल जगदीश सिंह और नगेंद्र राठी शामिल थे।

 

आगे भी जारी रहेंगे ऐसे अभियान

 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पंचायत चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए ऐसे सघन अभियान आगे भी जारी रहेंगे। उनका उद्देश्य है कि शांति व्यवस्था बनी रहे और चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हों। अवैध शराब की बिक्री से अक्सर चुनावों के दौरान तनाव और झगड़े की स्थिति बनती है, इसलिए पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए ऐसे नेटवर्क को जड़ से खत्म करने का निर्णय लिया है।

 

पुलिस प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से शराब माफिया में हड़कंप मच गया है और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे गांवों में अवैध शराब की समस्या

पर कुछ हद तक अंकुश लगेगा।

Share.
Leave A Reply

Live Almora

Stay connected with Live Almora – your trusted source for local news, events, and updates from Almora and across Uttarakhand. Real stories, real voices, right from the hills.

Contact Us-  
Aryan Sharma
Kalli mitti gaon
Thano road
Raipur dehradun
Phone – 91934 28304