Demo

ऋषिकेश, 14 अप्रैल 2025:

देश के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा आगामी मंगलवार, 15 अप्रैल को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। इस दौरान वे ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आयोजित होने वाले पांचवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

इस कार्यक्रम को लेकर राज्यभर में भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने जानकारी दी कि श्री नड्डा के आगमन को लेकर सभी स्तरों पर तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि दीक्षांत समारोह में जेपी नड्डा नवस्नातक डॉक्टरों को डिग्री प्रदान करेंगे और उन्हें जनसेवा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए प्रेरित करेंगे।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से संवाद कर प्रदेश की जनता की ओर से उनका स्वागत किया और उत्तराखंड की धरती पर पधारने हेतु आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस अवसर को राज्य के लिए गर्व का क्षण बताया।

इसके अतिरिक्त, महेंद्र भट्ट ने यह भी बताया कि जेपी नड्डा ने उन्हें उद्योग से संबंधित संसदीय समिति की अध्ययन यात्रा में भाग लेने की स्वीकृति प्रदान की है। इस अध्ययन दौरे के अंतर्गत वे असम, अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर नीतिगत सुधारों के लिए उपयोगी सुझाव प्राप्त किए जा सकें।

समारोह को लेकर प्रशासन और संस्थान की ओर से भी सभी आवश्यक तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। एम्स ऋषिकेश का यह दीक्षांत समारोह न केवल भावी चिकित्सकों के लिए एक प्रेरणास्रोत होगा, बल्कि राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रगति की दिशा में एक सशक्त कदम के रूप में देखा जा रहा है।

Share.
Leave A Reply