Demo

उत्तराखंड में विधानसभा सत्र को लेकर विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच टकराव देखने को मिल रहा है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार का मकसद केवल बजट पारित कराना है, न कि जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करना। उन्होंने कहा कि विपक्ष सत्र में सत्तापक्ष की मनमानी नहीं होने देगा और जनता से जुड़े मुद्दों पर पूरी बहस करेगा। यशपाल आर्य का कहना है कि सरकार को चाहिए कि वह लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करे और सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए पर्याप्त समय दे। विपक्ष का आरोप है कि सरकार बिना बहस के जल्दबाजी में बजट पारित कराना चाहती है, जिससे राज्य की जनता से जुड़े अहम मुद्दों पर बात नहीं हो पा रही है। विपक्ष ने साफ किया कि वह सत्र के दौरान अपनी आवाज बुलंद करेगा और सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाएगा। अब देखना यह होगा कि सरकार विपक्ष की मांगों को कितनी गंभीरता से लेती है और क्या विधानसभा में जनहित के मुद्दों पर चर्चा के लिए समय दिया जाएगा या नहीं।

Share.
Leave A Reply