Demo

उत्तराखंड के वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने जानकारी दी है कि राज्य का बजट सत्र 2025-26 देहरादून में 18 से 24 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बजट को जनता की जरूरतों और राज्य के विकास को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। बजट बनाने से पहले सरकार ने व्यापारियों, किसानों, लघु उद्योगों, शिक्षा और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़े लोगों से सुझाव लिए, ताकि उनकी आवश्यकताओं को बजट में शामिल किया जा सके। वित्त मंत्री ने बताया कि इस बजट का उद्देश्य उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल करना है। सरकार चाहती है कि प्रदेश में आर्थिक विकास तेज हो, व्यापार और उद्योग को बढ़ावा मिले, किसानों को अधिक सुविधाएं मिलें और शिक्षा व्यवस्था मजबूत हो। जनहित को ध्यान में रखते हुए ही बजट तैयार किया गया है, ताकि राज्य के हर वर्ग को इसका लाभ मिल सके और उत्तराखंड एक विकसित और समृद्ध राज्य बन सके।

 

 

Share.
Leave A Reply