Demo

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंचे हैं, जिससे राज्य में कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि वह यहां केंद्र सरकार के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री धामी हाल ही में उत्तरकाशी के हर्षिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहां से वापस लौटकर वह देहरादून पहुंचे और कुछ समय बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए। दिल्ली में उन्होंने मशहूर कवि कुमार विश्वास की बेटी के विवाह समारोह में भी शिरकत की। धामी की इस यात्रा को लेकर राजनीतिक हलकों में कई कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि वे केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर उत्तराखंड में संभावित कैबिनेट विस्तार और अन्य राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। लंबे समय से राज्य मंत्रिमंडल में विस्तार की अटकलें चल रही हैं, ऐसे में उनकी इस यात्रा को बेहद अहम माना जा रहा है।

Share.
Leave A Reply