उत्तराखंड: नए साल में महिला सशक्तिकरण पर फोकस, सीएम धामी ने किया ‘लखपति दीदी’ योजना का ऐलान
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नए साल की शुरुआत महिला सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ की है। यूसीसी (समान नागरिक संहिता) लागू करने की दिशा में काम कर रहे सीएम धामी ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए एक बड़ी पहल की घोषणा की है।
सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि 2025 तक उत्तराखंड में डेढ़ लाख से अधिक महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाया जाएगा। यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
सरकार के इस कदम से राज्य की महिलाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा।