उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और चमोली जिले में कई दिलचस्प मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। ग्राम पंचायत बणद्वारा में प्रधान पद पर दो उम्मीदवारों, नितिन और रविन्द्र को बराबर 138-138 वोट मिले। ऐसे में नियमों के अनुसार टॉस किया गया और नितिन विजेता घोषित हुए। नितिन गोपेश्वर पीजी कॉलेज से एमए (अर्थशास्त्र) कर रहे हैं और छात्र राजनीति से जुड़े हैं।
वहीं, ग्राम पंचायत कोट (नारायणबगड़) में राजनी देवी और कुलदीप सिंह को पहले 72-72 वोट मिले। दोबारा हुई मतगणना में राजनी देवी को 73 और कुलदीप को 72 वोट मिले। इस तरह राजनी देवी महज एक वोट से विजयी रहीं।
ये मुकाबले साफ दिखाते हैं कि लोकतंत्र में हर वोट की कीमत होती है – कभी एक वोट, तो कभी टॉस तय करता है जीत का फै
सला।