उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है। इस चरण में 10 जिलों के 40 विकासखंडों में 4431 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 21.57 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
पौड़ी और डोईवाला समेत कई इलाकों में हल्की बारिश के बावजूद लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदाता सुबह से ही कतारों में लगे हैं।
टिहरी के चंबा, नरेंद्रनगर, देवप्रयाग और कीर्तिनगर में भी मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है।
इस चरण में कुल 14,751 प्रत्याशी मैदान में हैं। पहले चरण में 68% मतदान हुआ था, जिसमें महिलाओं की भागीदारी 73%
रही।