Demo

उत्तराखंड में पीसीएस परीक्षा देने का सपना देख रहे युवाओं को इस बार भी इंतजार करना पड़ रहा है। प्रदेश में पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन 25 जून को प्रस्तावित है, लेकिन अभी तक परीक्षा से जुड़ी सबसे जरूरी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। दरअसल, अभी तक अलग-अलग विभागों से यह जानकारी ही नहीं भेजी गई है कि कितनी रिक्तियां हैं और किन पदों पर भर्ती होनी है।

 

जनवरी से जारी है रिक्तियों का इंतजार

राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने जनवरी में ही सभी विभागों को चिट्ठी भेजकर कहा था कि वे अपनी रिक्तियों की जानकारी जल्द से जल्द भेजें, ताकि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) समय पर परीक्षा करा सके। लेकिन अभी तक कई विभागों ने इस जानकारी को भेजने में सुस्ती दिखाई है। इसी वजह से अधियाचन (रिक्तियों की जानकारी) अभी तक आयोग को नहीं मिल पाया है।

 

अधिकारियों ने दिखाई नाराजगी

कुछ दिन पहले, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सभी विभागों के साथ बैठक की और नाराजगी जताई। उन्होंने साफ कहा कि अगर विभागों ने 13 मार्च तक रिक्तियों की जानकारी नहीं दी, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है। लेकिन अब भी स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं दिख रहा है।

 

अभ्यर्थियों की चिंता बढ़ी

इधर, जो युवा पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे काफी परेशान हैं। उन्हें अब तक यह नहीं पता कि कितने पदों पर भर्ती निकलेगी और आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी। आयोग के कैलेंडर में परीक्षा की तारीख तय है, लेकिन अधियाचन न आने की वजह से आवेदन की प्रक्रिया रुकी हुई है।

 

अब देखना यह है कि विभाग समय रहते जानकारी भेजते हैं या फिर परीक्षा की तारीख आगे खिसकती है। युवाओं को उम्मीद है कि जल्दी ही कोई अच्छी खबर मिलेगी।

 

 

 

संक्षेप में:

 

पीसीएस प्री परीक्षा 25 जून को होनी है।

 

विभागों ने अभी तक रिक्तियों की जानकारी आयोग को नहीं दी।

 

जनवरी से कार्मिक विभाग पत्र भेज रहा है।

 

अपर मुख्य सचिव ने चेतावनी दी, लेकिन काम धीमा है।

 

आवेदन प्रक्रिया में देरी से अभ्यर्थी परेशान हैं।

Share.
Leave A Reply